Digital Currency : डिजिटल करेंसी या डिजिटल रुपया क्या है ? सम्पूर्ण जानकारी

जैसा कि आप सभी जानते हैं कि केंद्रीय वित्त मंत्री निर्मला सीतारमण ने 1 फरवरी 2022 को केंद्रीय बजट पेश करते हुए डिजिटल रुपए बारे में बताया जो कि एक CBDC (सेंट्रल बैंक डिजिटल करंसी) होगी। भारतीय रिजर्व बैंक (RBI) के द्वारा बहुत पहले ही डिजिटल करेंसी को शुरू करने का संकेत दे दिया गया था। दुनिया भर के दूसरे केंद्रीय बैंक भी अपने देश में डिजिटल करेंसी को लॉन्च करने के प्रोसेस में है, ये भारत का पहला डिजिटल रुपया होगा और ऐसा अनुमान लगाया जा रहा है कि कुछ क्षेत्र में यह बहुत ही क्रांतिकारी साबित हो सकता है।

क्या है डिजिटल करेंसी ?( What is Digital Currency?)

डिजिटल करेंसी एक प्रकार का ऐसा पैसा होगा जिसे आप छू या देख नहीं पायंगे, ये बस आपको एक इलेक्ट्रॉनिक रूप में उपलब्ध होगा अर्थात जैसे आप अपने अकाउंट से किसी दूसरे अकाउंट में ट्रांसफर करते हैं तब आप इसको अपने मोबाइल या कंप्यूटर ऑनलाइन लेन- देन में इस्तेमाल करते हैं या फिर आपको कुछ ख़रीदना है, बेचना है तो आप इलेक्ट्रॉनिक रूप में इसका आदान-प्रदान करते हैं बिलकुल ऐसे ही ये काम करेगा लेकिन इसके लिए किसी बैंक अकाउंट या वॉलेट की आवश्यकता नहीं होगी।

कैसे होगा इसके द्वारा लेन-देन ? (How will the transaction be done through)

ये एक प्रकार से देश की क़ानूनी मुद्रा होगी जो कि क्रिप्टो करेंसी की ही तरह ब्लॉकचैन टेक्नोलॉजी पे आधारित होगी। आप जब भी चाहे इसे मुद्रा में बदल कर अपने बैंक अकाउंट में ट्रांसफर करके निकल सकते हैं लेकिन इसके लिए आपको किसी तरह के बैंक अकाउंट की या वॉलेट की जरुरत नहीं होगी न ही आप इसको नोट कि तरह अपनी जेब में नहीं रख पाएंगे बाकी सभी ट्रांसक्शन लेन देन में ये सक्षम होगी।


उदहारण के लिए आपने किसी को १000 डिजिटल रुपया ट्रांसफर किया तब उसको डिजिटल रूप में ही वो प्राप्त हो जायेगा। अब वो चाहे तो इस डिजिटल रुपये को अपनी बैंक में ट्रांसफर कर सकता है और नकदी के रूप में एटीएम या बैंक से निकाल सकता है, लेकिन जब तक ये डिजिटल रूपये के रूप में उसके पास है वो इसे नहीं निकाल सकता।

किस तरह अलग है डिजिटल करेंसी, क्रिप्टो करेंसी से ?(How is digital currency different from crypto currency?)

डिजिटल करेंसी और क्रिप्टो करेंसी का सबसे बड़ा अंतर है कि डिजिटल करेंसी को RBI द्वारा रेगुलेट किया जायेगा लेकिन क्रिप्टो करेंसी किसी भी प्रकार के रेगुलेशन से मुक्त है। यही वजह है कि डिजिटल करेंसी पूरी तरह सुरक्षित होगी और क्रिप्टो करेंसी को सुरक्षा की दृस्टि से देखा जाये तो ये पूर्णतया असुरक्षित है ये किसी भी व्यक्ति को रातों-रात अर्श से फर्श पर और फर्श से अर्श पर ला सकती है।
इसके अलावा ये एक स्थिर रूप में होगी इसके मूल्य में किसी भी प्रकार का बदलाव नहीं होगा, दूसरी ओर क्रिप्टो करेंसी लगातार उतार चढ़ाव के अधीन है।

आरबीआई डिजिटल करेंसी का क्या नाम है?

सेंट्रल बैंक डिजिटल करेंसी Central Bank Digital Currency (CBDC)।

भारत में डिजिटल रुपया कब शुरू होगा ?

ऐसा माना जा रहा है कि भारत का पहला डिजिटल रुपया अप्रैल 2023 में लांच होगा।

Leave a comment

Parveen Shakir Shayari Nasir Kazmi Shayari