कविता- जीवन आसान रहेगा | Hindi Poem

कविता- जीवन आसान रहेगा | Hindi Poem

जितना कम सामान रहेगा
सफ़र उतना आसान रहेगा
गठरी जितनी हल्की होगी
ढोना उतना आसान रहेगा

जितने कम हों लोग अच्छा
साथ चलना आसान रहेगा
जंजाल मोह के कम रहेगें
छोड़ के जाना आसान रहेगा

दौलत जितनी कम हो अच्छा
प्रभु सुमिरन आसान रहेगा
हर पल उसका ध्यान रहेगा
उसको पाना आसान रहेगा

एकांतता जितनी मिले अच्छी
आत्म- ज्ञान आसान रहेगा
बंधन सुख दुःख के कटेंगें
सही गलत का ज्ञान रहेगा

रोटी कपड़े से ऊपर उठकर
सोच पाना आसान रहेगा
देह और मन के आडंबर से
आत्म संवाद आसान रहेगा

प्रकृति जितनी करीब रहेगी
परमात्मा उतना आसान रहेगा
प्रवृत्ति जितनी सरल रहेगी
जीना उतना आसान रहेगा

जितनी जल्दी चल पड़ोगे
पहुँंचना उतना आसान रहेगा…
मौत के जितने करीब रहोगे
मरना उतना आसान रहेगा !!
-मोनिका वर्मा ‘मृणाल’

Follow the Monika Verma / मृणाल channel on WhatsApp

Follow on Facebook | Instagram 

Leave a comment

Parveen Shakir Shayari Nasir Kazmi Shayari