नीम करोली बाबा | विनय-चालीसा | हनुमान-चालीसा

नीम करोली बाबा विनय चालीसा हनुमान चालीसा

वैसे तो नीम करोली बाबा को हनुमान जी का अवतार माना जाता है और उनके सभी मंदिरों में, आश्रमों में हनुमान चालीसा का ही पाठ किया जाता है, परंतु बाबा नीव करोरी को समर्पित उनके भक्त श्री प्रभु दयाल शर्मा जी द्वारा रचित एक स्तुति है जिसको विनय चालीसा के रूप में जाना जाता है।

नीम करोली बाबा, कैंची धाम | Neem Karoli Baba, Kainchi Dham

नीम करोली बाबा, कैंची धाम Neem Karoli Baba, Kainchi Dham

नीम करोली बाबा को नीम करोरी बाबा के नाम से भी जाना जाता है, और उनके भक्तों द्वारा उन्हें “महाराज-जी” और “बाबा जी” कहा जाता है। बाबा जी की शिक्षाएँ सरल और सार्वभौमिक थीं। वह अक्सर कहते थे, “सब एक” – सब एक है। उन्होंने हमें सिखाया कि “सब से प्रेम करो, सबकी सेवा करो, परमेश्वर को याद करो और सच बोलो”।

Parveen Shakir Shayari Nasir Kazmi Shayari