वक्त बरबाद करने वालों को वक़्त बरबाद कर के छोड़ेगा।

अपने खिलाफ बातें बड़ी खामोशी से सुनते हैं हम जवाब देने का जिम्मा हमें वक्त को देना है।

मांग ही छोड़ दिया हमने वक्त किसी से, क्या पता उनके पास इंकार का भी वक्त ना हो।

जुबान से माफ करने में वक्त नहीं लगता, दिल से माफ़ करने में उमर जाती है।

कोशिश हज़ार की इसे रोक लूँ मगर ठिहरी हुई घड़ी में भी ठिहरा नहीं ये वक्त।

इंसान के शब्द नहीं बोलते, उसका वक्त बोलता है।

लोग कहते हैं कि वक्त किसी का गुलाम नहीं होता, फिर क्यों थम सा जाता है गमों के दौर में।

महंगी से महंगी घड़ी पहन कर देख ली, वक्त फिर भी मेरे हिसाब से कभी नहीं चला।

कितना भी पकड़ लो फिसलता जरूर है, ये वक्त है साहब बदला जरूर है।

कुछ वक्त खामोश हो कर देखा, लोग सच में भूल जाते हैं।

वक्त मेरी तबाही पे हंसता रहा, रंग तक़दीर क्या क्या बदलती रही।

Fire-Boltt Phoenix Smart Watch with Bluetooth Calling 1.3",120+ Sports Modes, 240*240 PX High Res with SpO2, Heart Rate Monitoring & IP67 Rating

Deal-80%