माचिस तो यूं ही बदनाम है हुजूर, हमारे तेवर तो आज भी आग लगा देते हैं।

www.hindi-mein.in/

अक्सर वही लोग उठाते हैं हम पर उंगलियां, जिनकी हमें छूने की औकात नहीं होती।

www.hindi-mein.in/

मिजाज में थोड़ी सख्ती भी लाजमी है जनाब, लोग पी जाते समंदर अगर खारा ना होता।

www.hindi-mein.in/

रुठा हुआ है मुझसे इस बात पर जमाना, शामिल नहीं है मेरी फितरत में सर झुकाना।

www.hindi-mein.in/

बिकने वाले और भी हैं जाओ जाकर खरीद लो, हम कीमत से नहीं किस्मत से मिला करते हैं।

www.hindi-mein.in/

महबूब का घर हो या फरिश्तों की जमीन, छोड़ दिया तो फिर मुड़कर दोबारा नहीं देखा।

www.hindi-mein.in/

मत लो मेरे सब्र के बांध का इम्तिहान, जब जब यह टूटा तूफान ही आया।

www.hindi-mein.in/

चाहुँ तो खरीद लूँ एक नज़र में उसे,  जिसे गुरूर है बहुत कि बिकता नहीं हूँ मैं।

www.hindi-mein.in/

सब के दिलों में धड़कना जरूरी नहीं होता, आंखों में खटकने का भी अपना मजा है।

www.hindi-mein.in/

बहुत शरीफ है हम, जब तक उंगली ना करो।

www.hindi-mein.in/