एक चेहरा है जो आँखों में बसा रहता है, इक तसव्वुर है जो तन्हा नहीं होने देता।
मोहब्बत एक ख़ुशबू है हमेशा साथ चलती है, कोई इंसान तन्हाई में भी तन्हा नहीं रहता।
पूछ लेते वो बस मिज़ाज मिरा, कितना आसान था इलाज मिरा।
आप दौलत के तराज़ू में दिलों को तौलें, हम मोहब्बत से मोहब्बत का सिला देते हैं।
उस को रुख़्सत तो किया था मुझे मालूम न था, सारा घर ले गया घर छोड़ के जाने वाला।
अब तक दिल-ए-ख़ुश-फ़हम को तुझ से हैं उमीदें, ये आख़िरी शमएँ भी बुझाने के लिए आ।
ज़िंदगी यूँही बहुत कम है मोहब्बत के लिए, रूठ कर वक़्त गँवाने की ज़रूरत क्या है।
क्या कहूँ तुम से मैं कि क्या है इश्क़, जान का रोग है बला है इश्क़।
चलो अच्छा हुआ काम आ गई दीवानगी अपनी, वगरना हम ज़माने भर को समझाने कहाँ जाते।
हँस के फ़रमाते हैं वो देख के हालत मेरी, क्यूँ तुम आसान समझते थे मोहब्बत मेरी।
Learn more
Love Shayari | 19 Love Status In Hindi (लव शायरी हिन्दी में)
Learn more
More Stories
Heart
Mahakal shayari
Heart
Heart
Heart
Heart
Mahadev Shayari
Sad Shayari
Two Line Shayari
Ishq Shayari