"जिंदगी की किताब तो मेरी है मगर,
हर पन्ने पे जिक्र तुम्हारा है"
"जब दर्द अकेले सहना है लड़ाई अकेले लड़नी है,
बे-वज़ह जख़्मों की नुमाइश ही क्या करनी है"
" दुआ बन कर, कूबूल हो जाओ ना,
हवा बन कर, उड़ जाते हो तुम अकसर"
"नयनो का नयनो से आलिंगन था आगाज़,
रूह से रूह तक का सफ़र अभी बाकी है"
"उरूज पे है, अब इन्तज़ार मेरा, आज़ तसव्वुर नहीं, दीदार चाहिये"
"महक उठती है जमीं, पहली बारिश से भी,
प्यास बुझाने के लिये मगर, दुसरी भी जरुरी है"
"ये जमीन है प्यासी एक मुद्दत से,
ये आसमां है कि बरसता ही नहीं "
"एक शय ही तो बदली उसने, इतना तमाशा क्यूँ है,
वो तेरा दिल ले गया, अपना छोड़ भी तो गया है"
More
Stories
Heart
Rooh-shayari
Heart
Heart
Heart
Heart
Bewafa-shayari
Mohabbat-shayari
Attitude-shayari
Barish-shayari